उपखंड के लाम्बाहरिसिंह ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांव के संग अभियान का आयोजन किया गया। शिविर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभाती लाल जाट, उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, तहसीलदार जी.आर. बैरवा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, पंचायत समिति प्रधान सकराम चोपड़ा, सीआर रूपचंद आकोदिया, सरपंच गीता रमेश वैष्णव सहित अतिथियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एडीएम प्रभाती लाल ने कहा कि एक छत के नीचे लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान ग्रामीणों की आबादी भूमि के पट्टे, मृदा कार्ड, फसली बीमा पॉलिसियां सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम पंचायत की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।