सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय उपेन्द्र नारायण लक्षकार सीबीईओ मालपुरा की पदोन्नति सहायक लेखाधिकारी प्रथम पद पर होने पर लक्षकार का स्वागत किया गया। लक्षकार का निजी शिक्षण संस्था संघ, मालपुरा के अध्यक्ष रमाकांत पाठक के नेतृत्व में सैयद सलीम-अलमीन पब्लिक स्कूल, जाहिद हाशमी-हाशमी पब्लिक स्कूल एवं आसिफ अली-सादात सिटी पब्लिक स्कूल सहित संघ के कई सदस्यों ने रमाशंकर स्वामी सीबीईओ मालपुरा की उपस्थिति में माला एंव साफा पहनाकर स्वागत किया। सैयद सलीम अल अमीन स्कूल ने दी जानकारी।