निर्विरोध मनोनयन की प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए किया निर्विरोध मनोनयन

0
27
छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल सैनी के नेतृत्व में महाविद्यालय की जर्जर हालत को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते
अखिल भारतीय खांडल विप्र महासभा के शाखा सभाध्यक्ष मालपुरा के चुनाव में निर्विरोध मनोनीत केदार मंगलियारा शपथ लेते हुए

अखिल भारतीय खांडल विप्र महासभा के शाखा सभाध्यक्ष मालपुरा के चुनाव बुधवार को नवीन मंडी स्थित खांडल सेवा सदन में सम्पन्न हुए जिसमें केदार मंगलियारा को सर्वसम्मति से मालपुरा शाखा सभाध्यक्ष चुना गया। नवीन मंडी स्थित खांडल सेवा सदन में आयोजित चुनाव निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव अधिकारी विनोद कुमार बील व चुनाव पर्यवेक्षक संजय दगोलिया व चन्द्रकांत गोवला को नियुक्त किया गया। चुनाव के दौरान मौजूद समाजबंधुओं ने निर्विरोध मनोनयन को स्वस्थ परम्परा बताते हुए समाज से इसका अनुकरण करने का आग्रह किया गया जिसके बाद उपस्थित छीतर मल परवाल, सत्यनारायण श्रोत्रिय, प्रहलाद बीलवाल, घनश्याम गोवला, रामदेव काछवाल, भानु गोवला, योगेश गोवला, गोरीशंकर श्रोत्रिय, सीताराम श्रोत्रिय, नोरतमल दोथलीवाले, सत्यनारायण, गोविन्द, हरिनारायण डीडवानियां सहित अन्य ने केदार मंगलियारा का नाम प्रस्तावित किया जिस पर सभी ने सहमति जताई एवं एकस्वर में शाखा सभाध्यक्ष पद पर केदार मंगलियारा के मनोनयन किया। शाखा सभाध्यक्ष केदार मंगलियारा के मनोनयन के पश्चात उपस्थित समाजबंधुओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शाखा सभाध्यक्ष के पद पर मनोनीत हुए केदार मंगलियारा ने सभी समाजबंधुओं का आभार जताया तथा समाजहित के लिए सदैव तैयार व उद्यत रहने का संकल्प दोहराया। समाजबंधुओं ने केदार मंगलियारा को माा पहनाकर बधाईयां दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here