विधायक कन्हैया लाल चौधरी के 53 वे जन्म दिवस के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में आज टोडारायसिंह में सर्वप्रथम श्री गणेश गौशाला मैं गायों को चारा, गुड, पक्षियों को चुग्गा पानी डालकर शुभारंभ किया । उसके पश्चात राजकिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण किया गया और नारायणी माता मंदिर परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
यह भी देखे :- विधायक कन्हैया लाल चौधरी के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
9:00 बजे चेतना बाल गृह में निराश्रित बच्चों के साथ विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने काटकर जन्मदिन मनाया एवं बच्चों को फल चॉकलेट गिफ्ट भेंट किए। उसके पश्चात पंचायत समिति परिसर में वृक्षारोपण वह मनरेगा में कार्य करने वाले महिलाओं को वस्त्र वितरित किए। साथ ही नेहरू गार्डन में प्रबोधक संघ द्वारा विधायक चौधरी को जन्मदिन की बधाई प्रबोधक संघ द्वारा दी गई उसके पश्चात मुख्य कार्यक्रम डाक बंगला परिसर में सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के बीच केक काटकर मनाया गया।
यह भी देखे :- नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में 600 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित
उसके पश्चात देहात क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र से आए हुए कार्यकर्ताओं ने विधायक चौधरी का माला , एवं मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। उसके पश्चात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडारायसिंह के खेल मैदान पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी द्वारा 201 वृक्ष लगाए गए। उसके पश्चात लक्ष्मीपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा विधायक महोदय को केक काटकर एवं माल आया मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी उसके पश्चात वृक्षारोपण किया गया।
यह भी देखे :- विकास कार्यो के लिए 3 करोड 61 लाख 14 हजार रूपये की ऑनलाईन निविदा जारी
कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष भरत लाल सैनी, पूर्व अध्यक्ष संत कुमार जैन, सरपंच संघ अध्यक्ष जगराज सिंह, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार मीणा,शहर मंडल अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, मोर मंडल अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, सांवरिया मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह खंगारोत, बारवास मंडल अध्यक्ष राम किशन जी गुर्जर और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, नगर पालिका के पार्षद गण ,पंचायत समिति सदस्य व सरपंच गण उपस्थित थे।
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे