मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक की कार्यशैली से असंतुष्ठ भाजपाई कार्यकर्ताओं ने सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर वार बैठक आयोजित कर विरोध करने का कार्य शुरू कर रखा है। जिनमें प्रताडित लोगों का भारी जमावडा उमड रहा है तथा बैठक में शामिल होने वाले भाजपाई ही वर्तमान विधायक को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में सकल्प ले रहे है। विधायक विरोधी भाजपाईयों ने इसे स्वाभिमान बचाओं यात्रा का नाम देते हुए गली-गली मौहल्ले में बैठक आयोजित कर विरोध करने का बीडा उठा रखा है। इसी क्रम में सोमवार को डिग्गी व लावा में बैठक आयोजित की गई जिसमें असंतुष्ठ नेताओं के समर्थन में उतरे ग्रामीणों ने भी विधायक को दोबारा भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का वायदा किया। विधायक विरोधी विचारधारा रखने वाले ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए युवा नेता जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि वर्तमान विधायक ने पांच वर्ष में सत्ता के मद में अंधे होकर संगठन को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया तथा आम कार्यकर्ता को काम लेकर जाने पर प्रताडित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक सत्ता का जमकर दुरूपयोग करते हुए ठेकेदारी व रंगदारी प्रथा को लागू कर चहेतों को लाभ पहुंचाया है। भंवर मुंवाल ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बजरी चोरी के कारोबार में संलिप्त होने तथा ठेकों के माध्यम से निजी लोगों को लाभ पहुंचाने की जानकारी उजागर की। वहीं छोगालाल गुर्जर ने वर्तमान विधायक द्वारा समाज में विद्वेष की राजनीति कर भाई को भाई से लडाने तथा पुलिस व माफिया राज कायम करने के आरोप लगाए। मंगलवार को इसी क्रम में पचेवर में नाडी वाले बाबा के स्थान पर बैठक आयोजित की गई जिसमें अब तक की बैठकों में उमडे लोगों का रिकार्ड टूट गया। सैंकडो की तादात में उमडे लोगों ने एक के बाद एक विधायक विरोधी किस्सों को सार्वजनिक मंच पर साझा करते हुए इस लडाई में पूर्ण रूपेण सहयोग देने का वायदा किया। बैठक में उमडे अपार जनसमूह ने भाजपा के प्रदेश व केन्द्रीय नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाने का निर्णय लिया है जिसमें वर्तमान विधायक को दोबारा भाजपा से प्रत्याशी नहीं बनाए जाने का अनुरोध किया गया है। बैठक में पूर्व विधायक जीतराम चौधरी, कृष्णकांत जैन, रघुवीर सिंह आखतडी, उपजिला प्रमुख एडवोकेट अवधेश शर्मा, दशरथ खेडा, माधू चौधरी, सुभाष गालव सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।