पायलट के जन्मदिवस पर 21 हजार पौधे लगाने की योजना

0
91
-पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक पायलट के जन्मदिन पर पौधे लगाने को लेकर चर्चा करते कांगे्रसजन
-पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक पायलट के जन्मदिन पर पौधे लगाने को लेकर चर्चा करते कांगे्रसजन

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर आज डाक बंगला मालपुरा में युवा नेता हंसराज गाता ओर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बेरवा की अध्यक्षता में चर्चा की गयी व कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गयी।

यह भी देखे :- अध्यापक अभिभावक परिषद और शाला विकास समिति की बैठक सम्पन्न

मालपुरा उपखंड में 21000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है।

यह भी देखे :- लोकसभा अध्यक्ष बिडला की पत्नि व परिजनों ने श्रीजी को ढ़ोक लगाई

बैठक में जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर,पूर्व उपजिला प्रमुख अवदेष शर्मा, किशन लाल फगोदिया, विवेक व्यास,आशा महावीर नामा,आवड़ा सरपंच भँवर धायल, घनश्याम गुर्जर,पार्षद हनीफ़, मुजीब भाई,आशाराम गुर्जर,सरपंच कमल जैन,नरेन्द्र फुलवारिया, गिर्राज शर्मा डिग्गी सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here