तहसीलदार ओमप्रकाश जैन के आदेशों पर रीण्डलिया ग्राम पंचायत के गोलीपुरा गांव में अतिक्रमणों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की गई जिसमें राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों की देखरेख में जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाए गए।
यह भी देखे : – भाजपाईयों ने पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को श्रृद्धांजलि दी
तहसीलदार ओमप्रकाश जैन ने बताया कि लम्बे समय से ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायत की ओर से अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत की जा रही थी। जिसके बाद मंगलवार को प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई गई। अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई खबर आस-पास के क्षेत्रों में फैल गई जिससे कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। लेकिन प्रशासन ने किसी की एक ना सुनते हुए प्रभावी ढंग से कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह भी देखे : – केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में मनाया गाजर घास जागरूकता सप्ताह
इस दौरान गिरदावर, पटवारी सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा जिससे मौके पर कोई गतिरोध उत्पन्न नहीं हो सका तथा जेसीबी मशीन की सहायता से कच्चे-पक्के , झाडियों व कंटीले तारों की सहायता से किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।
यह भी देखे : – अतिक्रमण मामले में हाइकोर्ट ने जिला कलक्टर को जारी किया अवमानना नोटिस
तहसीलदार जैन ने बताया कि पटवार मंडल मोरला का धारा 91 के कैम्प के दौरान अतिक्रमी बन्ना पुत्र हरभज्या बागरिया निवासी काली हर्डिया, प्रहलाद पुत्र नाथू बैरवा निवासी डोकरिया को राजकीय भूमि पर अतिक्रमण करने का दोषी पाए जाने पर 90 दिवस के सिविल कारावास की सजा से दण्डित किया गया है।
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे