अतिक्रमण मामले में हाइकोर्ट ने जिला कलक्टर को जारी किया अवमानना नोटिस

0
33
स्कूल व्याख्याता भर्ती 2022 से जुड़ा मामला
स्कूल व्याख्याता भर्ती 2022 से जुड़ा मामला

राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को क्षेत्र की देवल पंचायत के ग्राम आसन जोगियान की चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण नही हटाने से जुडे मामले में टोंक जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल को अवमानना के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर 23 नवम्बर तक जवाब तलब किया है।

यह भी देखे : – दिव्यंाग शिविर में नि:शक्तजन को सिलाई मशीनें व पंखों का वितरण

वरिष्ठ न्यायाधीश सबीना व न्यायाधीश सी के सोनगरा की खंडपीठ ने यह आदेश आसन जोगियान के निवासी प्रह्लाद नाथ व अन्य द्वारा एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिए दायर की गई अवमानना याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए।

यह भी देखे : – लांबाहरिसिंह पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने मांग की

अवमानना याचिका में बताया गया है कि याचिकाकर्ताओ के गांव मे कुछ प्रभावशाली लोगों ने चारागाह भूमि पर कच्चे व पक्के निर्माण कर रखे है इसकी शिकायत कई बार स्थानीय प्रशासन को दी लेकिन अतिक्रमण नही हटाए गए। इस पर ग्रामीणों ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की।

यह भी देखे : – श्रद्धालुओं ने किए श्रीजी के दर्शन, उमड़ा आस्था का सैलाब

जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली खण्डपीठ ने 20 अप्रेल 2021 को टोंक कलक्टर को जनहित याचिका में बताए गए अतिक्रमण दो माह में हटाने के आदेश दिए, किन्तु स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की फौरी कार्यवाही की जिस पर यह अवमानना याचिका दायर की गई है।

अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here