लांबाहरिसिंह पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने मांग की

0
38
लाम्बाहरिसिंह पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किए जाने की मांग को लेकर पूर्व जिला प्रमुख चौधरी को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण
लाम्बाहरिसिंह पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किए जाने की मांग को लेकर पूर्व जिला प्रमुख चौधरी को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लांबाहरिसिंह को क्रमोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करने की मांग को लेकर सोमवार को प्राणवायु संस्था के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल सहित लांबाहरिसिंह इकाई पूर्व अध्यक्ष हंसराज माली, पूरणमल साहू, सेवादल अध्यक्ष मुकेश कुमार माली, पंकज कुमार जैन का एक प्रतिनिधिमंडल ने मालपुरा पहुंच पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी को ज्ञापन सौंपा।

यह भी देखे : – श्रद्धालुओं ने किए श्रीजी के दर्शन, उमड़ा आस्था का सैलाब

ज्ञापन में बताया गया कि लांबाहरिसिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आसपास की अनेक ग्राम पंचायतों के मरीज इलाज करवाने के लिए आते है। मरीजों को विभिन्न व जटिल बीमारियों के इलाज के लिए तहसील मालपुरा के चक्कर लगाने पडते है।

यह भी देखे : – दिव्यंाग शिविर में नि:शक्तजन को सिलाई मशीनें व पंखों का वितरण

समस्या को लेकर रामबिलास चौधरी ने राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा को दूरभाष पर अवगत करवाया, साथ ही चौधरी ने शीघ्र ही लांबाहरिसिंह पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किए जाने का भरोसा दिलाया।

अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here