विकलांग सेवा समिति की ओर से सोमवार को विजयवर्गीय सेवा सदन में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगों का पंजीयन किया गया।
यह भी देखे : – श्रद्धालुओं ने किए श्रीजी के दर्शन, उमड़ा आस्था का सैलाब
समारोह के मुख्य अतिथि एडीएम बीसलपुर परियोजना प्रभातीलाल जाट, भामाशाह बीएल चौधरी सहित अतिथियों ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना एक पुनीत कार्य है।
समाज में सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की भावना सभी लोगों के मन में होनी चाहिए। इस अवसर पर नि:शक्तजन को सिलाई मशीनों व पंखो का वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए उपहारों को पाकर दिव्यांगजन के चेहरों पर खुशी दिखाई दी।
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे