राजपूत सभा मालपुरा की बैठक सभा के अध्यक्ष धन सिंह राजावत की अध्यक्षता में गुरुवार को राजपूत छात्रावास में आयोजित हुई।
यह भी देखे :- 22 लोगों का ऑपरेशन के लिए चयन, 59 दिव्यांगो को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया
बैठक में 19 सितंबर 2021 को राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा कर समारोह को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
बैठक के दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह में आमंत्रित किए जाने वाले समाज के गणमान्य भामाशाह के नामों पर भी विचार कर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के आवेदन आमंत्रित किए जाने को लेकर न्यूनतम अंक तय किए गए तथा प्रत्येक पंचायत में समाज का एक-एक प्रतिनिधि तय किया जा कर समारोह की जानकारी व आवेदन पत्र संकलन की जिम्मेदारी दी गई।
यह भी देखे :- एसडीएम वर्मा ने श्रीजी के दर्शन कर मांगा आशीर्वाद, ट्रस्ट सदस्यों ने किया स्वागत
बैठक में अध्यक्ष राजावत सहित भंवर सिंह, रघुवीर सिंह, प्रभु सिंह, भंवर सिंह, शिवराज सिंह, करण सिंह सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे