नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के तत्वावधान में स्व चांदमल जैन एंव स्व. टीकमचंद जैन की स्मृति में बारादरी रामचरित मानस मंडल द्वारा गुरुवार को विशाल दिव्यांग जांच एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित हुआ।
महेश सेवा सदन मालपुरा में आयोजित शिविर प्रात: 9.30 बजे से शुरु हुआ जो सायं 4 बजे तक जारी रहा। शिविर में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सेवक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार शिविर प्रभारी हरिप्रसाद लड्ढा, टेक्नीशियन नाथू सिंह शेखावत, सहायक उत्तमचंद, भरत भट्ट, मुकेश त्रिपाठी व विजय सिंह ने कमान संभाली।
यह भी देखे :- सशक्त मंडल अभियान से पूरा होगा सशक्त भाजपा का सपना:पंकज झिराणा
शिविर का शुभारंभ मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी, जिला प्रमुख नरेश सरोज बंसल, प्रधान सकराम चोपडा, केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर निदेशक अरुण तोमर, एडवोकेट राजकुमार जैन, एडवोकेट सुरेंद्र मोहन जैन की उपस्थिति में हुआ।
यह भी देखे :- अजमेर रेंज में ‘आवाज दो’ अभियान का आगाज
श्यामसेवक विकास जैन व व्याख्याता अरविंद टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायण सेवा संस्थान के कुशल डॉक्टर्स द्वारा 170 के लगभग दिव्यांगों का पंजीयन किया गया। साथ ही इसमें से 22 लोगों का ऑपरेशन के लिए चयन व 59 दिव्यांगों के कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किए गए।
यह भी देखे :- एसडीएम वर्मा ने श्रीजी के दर्शन कर मांगा आशीर्वाद, ट्रस्ट सदस्यों ने किया स्वागत
शिविर में वीरेंद्र जैन, अशोक जैन, नरेंद्र शर्मा, दिनेश विजय, रजनीश, सुमन आगीवाल, ऐश्वर्या मेहंदवास्या, सुशीला बिरला, व्याख्याता अरविंद टेलर, मनीष जैन ने भी अपनी सेवाएं दी।
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे