रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन ने नव पदस्थापित उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा का स्वागत सम्मान किया। क्लब अध्यक्ष रो. जयनारायण जाट ने क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य की जानकारी दी और भविष्य में मालपुरा के विकास के लिए क्लब का सहयोग सदेव प्रशासन को दिए जाने की उपखंड अधिकारी के समक्ष अपने विचार रखे। इस अवसर पर विजेंद्र शर्मा, पवन जैन संगम, अरुण काबरा, रमेश जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन के नेतृत्व मेंनव पदस्थापित उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र जैन नीटू, चंद्र प्रकाश नायक, नोरत बिलवाल,गणेश टेलर,विनय जैन,राकेश शर्मा ,रामप्रसाद वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।