मसानिया भैंरू मंदिर पर आयोजित हुई विशाल सांस्कृतिक संध्या

0
59

राजधानी जयपुर के सबसे न्यूनतम दूरी पर स्थित होने के बावजूद आज भी ग्रामीण क्षेत्र में जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है। कहीं पानी, कहीं बिजली, कहीं किसानों की समस्याएं तो नौजवान रोजगार के लिए परेशान हो रहा है। आपके वोटों की ताकत से जनप्रतिनिधि बनकर आपके ही साथ ठगी करने वाले लोगों को अब भगाने का समय आ गया है। भामशाह घासीलाल चौधरी ने यह उदगार मसानिया भैंरू मंदिर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता को दिल की जगह दिमाग से काम लेना होगा, खुद के विकास की जगह क्षेत्र के विकास की सोच रखने वाले सच्चे और अच्छे व्यक्ति का साथ देने की जरूरत है। उन्होंने कार्यक्रम में बुलाकर मान-सम्मान देने वाली आयोजन समिति का आभार जताया तथा कहा कि भैंरू जी महाराज हर विपदा को हरने का सामथ्र्य रखते है तथा बरबस की प्रसन्न होने वाले देवता है। उन्होंने बडी संख्या में उमडे सभी लोगों को नवरात्रा, विजयादशमी एवं दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए त्यौंहारों को संस्कृति का प्राण बताया। बस स्टैण्ड के बाहर स्थित मसानिया भैंरू मंदिर में रविवार की रात्रि भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अपार जनसमूह उमडा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भामाशाह एवं समाजसेवी घासीलाल चौधरी रहे व विशिष्ठ अतिथि के रूप में थानाधिकारी नवनीत व्यास ने शिरकत की। आयोजन मंडल की ओर से अतिथियों का राजस्थानी परम्परा से माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। कलाकारों की ओर से मतवाला भैंरू अरजी म्हारी सुन जे रे.., भैंरूजी थांको दरबार सजायो है थाने आनो पडसी.., म्हारी पार लगाओं जी भैंरू थारो आसरा.. सरीखे भजनों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। आयोजन समिति के सुआलाल कुमावत, रमेश चंद शर्मा, जयसिंह, नन्दकिशोर, पवन, भागचन्द, राजेश, राजू, रतन नायक सहित अन्य ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाला। कार्यक्रम का सफल संचालन रमाकांत पाठक ने किया। सांस्कृतिक संध्या में आए हुए कलाकारों ने डीजे की धुनों पर नृत्य, गीत की प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों की भरपूर दाद पाई तथा प्रसिद्ध गीतों पर जमकर नृत्य किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here