राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का चुनावी कार्यक्रम घोषित

0
84

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रदेश चुनाव विज्ञप्ति के तहत शाखा मालपुरा के चुनाव 29 अक्टूबर को बालिका उमा आदर्श विद्या मंदिर में सम्पन्न करवाए जाऐंगे। शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी टोंक भंवर सिंह राठौड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि चुनाव तिथी के दिन प्रात: 8 बजे मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। प्रात: 10 से 12 तक नामांकन दाखिल करने का समय, 12:30 बजे प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी तथा दोपहर 1:30 बजे तक का समय नाम वापसी के लिए होगा। यदि आवश्यक हुआ तो दोपहर 2:30 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। इसके पश्चात मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। मालपुरा शाखा के चुनाव के लिए दुर्गालाल गुर्जर को चुनाव अधिकारी एवं छीतरलाल शर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में 21 अक्टूबर को टोंक, टोडारायसिंह, 28 को पीपलू, 29 को मालपुरा, 30 को देवली व निवाई व 31 अक्टूबर को उनियारा में निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक की मौजूदगी में चुनाव आयोजित करवाए जाऐंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here