फर्जी सीआई बनकर पुलिस से उलझना पड़ा भारी

0
52
लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो अन्य को किया गिरफ्तार
लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो अन्य को किया गिरफ्तार

लाम्बाहरिसिंह थाना क्षेत्र में देर रात फर्जी सीआई बनकर युवक को पुलिस से उलझना भारी पड़ गया। लाम्बा हरिसिंह थाना पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो अन्य साथी युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

लाम्बाहरिसिंह थानाधिकारी प्रभुसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात ड्यूटी अधिकारी द्वारा बाइक सवार युवक को रोका गया तो आरोपी युवक संवारिया गांव निवासी खुदकों रामधन सीआई बताकर पुलिस से उलझने लगा। इस दौरान आरोपी युवक के दो अन्य साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

यह भी देखे :- नारायणपुरा में चला अतिक्रमण पर पीला पंजा

तीनों युवकों ने शराब के नशे में बीच सडक़ जमकर हंगामा काटा। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संवारिया गांव निवासी जोधाराम जाट, कैलाश जाट, इकराम को गिरफ्तार किया है।

यह भी देखे :- कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर श्री कल्याण जी मंदिर दर्शन भक्तों के लिए बन्द

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी कैलाश जाट थाना क्षेत्र का एचएस है। सभी के विरुद्ध धारा 185 एमवी एक्ट व 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जप्त की गई है।

अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here