आंटोली सरपंच उमा देवी साहू एवं पटवारी हल्का की रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को नायब तहसीलदार मालपुरा हंसराज तोगडा के नेतृत्व में आंटोली गांव के खसरा नंबर 1061,1853 रकबा 15 बीघा भूमि जो अतिक्रमण की जद में थी का सीमाज्ञान कर पिलर चिन्हित किए गए।
सरपंच उमा देवी ने बताया की यह 15 बीघा भूमि 29 साल से अतिक्रमण की जद में थी। तहसीलदार मालपुरा के आदेशानुसार गुरुवार को टीम गठित कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर खेतो को चिन्हित कर जगह-जगह गड्ढे किये गए।
यह भी देखे :- वेतन विसंगति निवारण हेतु मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सरपंच ने बताया कि अतिक्रमण की जगह पर फसल उगी हुई है उस स्थान को फसल काटने के बाद अतिक्रमण मुक्त कर पंचायत के कब्जे में ले लिया जाएगा।
यह भी देखे :- पुलिस ने किया चोरी गए 5 लाख के कीमती जेवरात की वारदात का खुलासा
मालपुरा टीम व प्रशासन द्वारा खसरा नंबर 1061,1853 के सम्पूर्ण भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया है।
यह भी देखे :- डूंगरी पंचायत में 501 पौधे लगाने के अभियान का किया शुभारंभ
इस मौके पर नायब तहसीलदार हंसराज तोगडा, राजपुरा हल्का पटवारी सुरेन्द्र खटीक, आंटोली पटवारी जीवराज बैरवा, मोरला पटवारी शिवचरण शर्मा, लाम्बाहरिसिंह गिरदावर अक्षय शर्मा व लाम्बाहरिसिंह पुलिस प्रशासन एवम आंटोली सरपंच प्रतिनिधि बिहारी साहू, प्रधान सिंह, सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी देखे :- प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावियों का किया सम्मान