उपखंड क्षेत्र में बारिश से बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है।
यह भी देखे :- श्रावण मास में होने वाली पदयात्रा व मेलो पर प्रतिबंध
उपखंड क्षेत्र के हालोलाव (कलमण्डा) में 10 फुट 2 इंच की आवक के साथ ही 2 इंच की चादर चल रही है वही भावलपुर (केरवालिया) में 8 फुट 1 इंच पानी की आवक होने पर 1 इंच की चादर चल गई है,
यह भी देखे :- क्षेत्र के दादूपीठ पर हर्ष की लहर, संतो ने आशीर्वाद प्रेषित किया
सिंचाई विभाग के जयदेव सिंह सौलंकी ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में बारिश का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते टोरडी सागर बांध में पानी का गेज बढक़र 13 फुट 8 इंच हो गया है, वही भैंरू सागर 10 फुट 3 इंच, रामसागर (लाम्बाहरिसिंह) में 7 फुट 6 इंच, रामसागर (गनवर) 7 फुट 4 इंच, किरावल सागर में 11 फुट 11 इंच पानी की आवक दर्ज की गई है।
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे