यह भी देखे :- नन्द किशोर नरूका राजस्थान शिक्षक कांग्रेस से टोंक जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त
श्री दादू संप्रदाय मुख्य आचार्य पीठ दादू द्वारा नरैना धाम पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीमद् दादू संप्रदाय आचार्य श्री गोपाल दास जी महाराज ने आचार्य के रूप में ओम प्रकाश दास महाराज को उत्तराधिकारी युवराज घोषित किया है।
यह भी देखे :- युवा व उर्जावान पुलिस अधिकारी होने के साथ-साथ सक्रिय कार्यप्रणाली से विशिष्ठ पहचान
इस अवसर पर दादू दयाल आश्रम पिनणगढ़ महादेव के संत शिव दयाल दास महाराज, संत महावीर दास, संत रामप्रसाद दास सहित संप्रदाय के सेवक श्रद्धालुओं ने माल्यार्पण कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे
आचार्य श्री के इस ऐतिहासिक फैसले से संप्रदाय के सेवक श्रद्धालुओं में खुशी की लहर सभी संत महात्माओं पर श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सर्व समिति से उत्तराधिकारी घोषित किया गया है।