मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा को केंद्रीय गृह मंत्रालय के पदक व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।
यह भी देखे :- बारिश से हुए नुकसान से पीडीत परिवारों को राहत मिले – विधायक चौधरी
पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा द्वारा एएसपी बैरवा सहित 7 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को यह सम्मान दिया गया। 2018-19 में पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन के दौरान संगठित साइबर क्राइम को पकडऩे में अहम भूमिका निभाने के लिए यह पदक दिया गया है।
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे
इस पदक की शुरुआत 2019 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा की गई थी। इस प्रकार राकेश कुमार बैरवा यह पदक प्राप्त करने वाले राजस्थान पुलिस सेवा के प्रथम अधिकारी हैं। पहले यह पदक नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा प्रदान किए जाने थे परंतु कोरोना के कारण यह समारोह आयोजित नहीं किया जा सका।