श्री अग्रसेन जन्म जयंती महोत्सव के उपलक्ष में अग्रवाल समाज मालपुरा की ओर से भगवान अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से बैण्ड-बाजों के साथ रवाना हुई शोभायात्रा का जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकला। शहरवासियों की ओर से जुलूस पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं समाज के भामाशाहों की ओर से जुलूस में शामिल महिला-पुरूषों के जलपान की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा में बडी संख्या में अग्रवाल समाज के महिला-पुरूषो ने भाग लिया। शोभायात्रा के पश्चात पाण्डुक शिला में अग्रवाल समाज की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए। इससे पूर्व मंगलवार की रात्रि श्री पाश्र्वनाथ मंदिर में श्री शांतिनाथ महिला मंडल की ओर से सती अंजना का नाटय मंचन किया गया।