प्रेम सिंह बाजोर पर हमले का विरोध
सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं समाज सेवी प्रेम सिंह बाजौर पर राजस्थान-हरियाणा की सीमा पर शाहजहांपुर बॉर्डर पर हुए हमले के विरोध में श्री राजपूत सभा इकाई मालपुरा ने अध्यक्ष धन सिंह राजावत के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय व पुलिस उपाधीक्षक चक्रवती सिंह राठौड़ को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम अलग अलग ज्ञापन सौंपते हुए हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे
राजावत ने कहा कि लोकतंत्र और Rajasthan की संस्कृति में हिंसा को कोई स्थान नहीं है, प्रेम सिंह बाजौर एक राजनेता से अधिक समाज सेवी है, उन्होंने राजस्थान भर में अपने खर्चे से मातृभूमि की रक्षा के बलिदान होने वाले वीर जवानों की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे है, समाज में शिक्षा के क्षेत्र में भी उनके प्रयास सराहनीय है।
यह भी देखे :- शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की मांग कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
ऐसे सेवाभावी व्यक्ति के साथ आंदोलन के नाम पर की गई अभद्रता का एक सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता है। उनके द्वारा राजस्थान भर में जिन शहीद सैनिकों की प्रतिमाएं लगवाई जा रही है, वो भी किसानों के ही बेटे है।
आंदोलन के नाम पर अभद्रता करने वाले असामाजिक तत्व किसानों को बदनाम करने का काम कर रहे है जिनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
यह भी देखे :- चोरी गई मोटरसाईकिल के साथ एक गिरफ्तार