शहर में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, अवैध निर्माण सहित अन्य मामलों पर तलब की रिपोर्ट

0
113
-मालपुरा नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी जानकारी देते हुए
-मालपुरा नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी जानकारी देते हुए

बिना भू रूपान्तरण करवाए संचालित हो रही गतिविधियों पर अब पालिका ने सख्त कार्रवाई किए जाने का मंसूबा बना लिया है जिसकी तैयारियों में कर्मचारी को नियुक्त कर पालिका को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए है।

यह भी देखे :- राम कुमार वर्मा होंगे मालपुरा के नए उपखंड अधिकारी

नगर पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने बताया कि अब शहर में बिना भू रूपान्तरण गतिविधियों पर पालिका की नजर बनी हुई इसी को लेकर पालिकाध्यक्ष सोनी ने बताया कि शहर में बिना भू रूपान्तरण करवाए होटल, रेस्टोरेन्ट मैरिज लोन, विद्यालय हॉस्पीटल आदि वाणिज्यक गतिविधियां संचालित की जा रही है, जिसको लेकर योगेन्द्र गौतम तकनीकी सहायक को आदेशित किया गया है कि प्रत्येक दिवस सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

यह भी देखे :- बार एसोसिएशन अध्यक्ष के नेतृत्व में वकीलों की बैठक व्यवस्था हेतु विधायक चौधरी को सौंपा ज्ञापन

सोनी ने बताया कि बिना भू रूपान्तरण की कार्रवाई के व्यवसायिक  गतिविधियां संचालित की जा रही है जिससे पालिका को राजस्व की आय नहीं होने के साथ -साथ भवन मालिक द्वारा सरकार का चुकाए जाने वाले कर की चोरी भी हो रही है।

यह भी देखे :- डिग्गी में राजीविका मार्ट एवं केंटीन का हुआ उद्धघाटन

 इसके अतिरिक्त पालिकाध्यक्ष सोनी ने बताया कि शहर में बिना अनुमति अवैध निर्माण हो रहे है जिसको लेकर स्वास्थ्य निरीक्षक को आदेशित किया गया कि वो प्रत्येक दिवस अवैध निर्माणों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे, साथ ही शहर में रोड लाईट व सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर सफाई शाखा व लाईट शाखा को आदेशित किया गया है कि शाखा में जिन-जिन संसाधनों की कमी है जिनकी सूची बनाकर प्रस्तुत करे जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here