डिग्गी में राजीविका मार्ट एवं केंटीन का हुआ उद्धघाटन

0
42
डिग्गी ग्राम पंचायत में पंचायत मुख्यालय पर किया गया राजीविका मार्ट एवं केंटीन का उद्धघाटन
डिग्गी ग्राम पंचायत में पंचायत मुख्यालय पर किया गया राजीविका मार्ट एवं केंटीन का उद्धघाटन

मालपुरा उपखंड के डिग्गी ग्राम पंचायत में पंचायत मुख्यालय पर मीणा धर्मशाला के पास बस स्टैंड के सामने राजीविका मार्ट एवं केंटीन का उद्धघाटन किया गया,

यह भी देखे :- 250 जानवरों का उपचार कर पशुपालकों को प्राथमिक उपचार पेटिका का वितरण किया

वही उद्धघाटन संकल्प राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड डिग्गी के पदाधिकारियों सरोज देवी अध्यक्ष, सुलोचना देवी सचिव, ममता देवी कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया जिसमें समिति के कार्यकारिणी सदस्य तथा स्टाफ एवं सरपंच  हलीमा बानो तथा उपखंड विकास अधिकारी सतपाल कुमावत परियोजना के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक सुशील कुमार सोनी ब्लॉक तकनीकी व्यवसाय समन्वयक रामफूल दौतानिया तथा अरुण खंडेलवाल जिला समन्वयक संजय जांगिड पंचायत समिति से पंचायत प्रसार अधिकारी जय नारायण जाट पंचायत समिति लेखपाल विजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

यह भी देखे :- सावन के पहले सोमवार को किया पौधरोपण, लगाए 51 पौधे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here