अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत देशमी-सुरजपुरा में आयोजित हुआ पशु स्वास्थ्य शिविर
250 जानवरों का उपचार कर पशुपालकों को प्राथमिक उपचार पेटिका का वितरण किया
केंद्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में संचालित अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत आज बुधवार को गांव देशमी-सुरजपुरा में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वहीं पशु स्वास्थ्य शिविर में लगभग 250 जानवरों का उपचार कर पशुपालकों को प्राथमिक उपचार पेटिका का वितरण किया गया।