भारत गौरव गणिनी आर्यिका 105 श्री विशुद्धमति माताजी का मालपुरा में 52 वां वर्षायोग का मंगल कलश स्थापना समारोह पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित हुआ।
यह भी देखे :- श्री राजपूत सभा द्वारा पूर्व व नवीन थानाधिकारी का किया स्वागत, सम्मान
झन्डारोहण डा. राकेश जैन अध्यक्ष जैन सरावगी समाज मालपुरा, पार्षद व जिला आयोजना समिति सदस्य डॉ. अंकित जैन, भागचन्द जैन चांदसेन वाले अध्यक्ष अग्रवाल समाज मालपुरा ने व द्वीप प्रज्जवलन नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन मेहन्दवास्या ने किया। महिला मण्डल की ओर से मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई।
यह भी देखे :- शहर में शांति व कानून व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता:थानाधिकारी विश्रोई