पचेवर थाना क्षेत्र के किरावल गांव में शुक्रवार को सुबह एक कुएं में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पचेवर थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों से शिनाख्तगी का प्रयास किया गया लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस के अनुसार शव 2 से 3 दिन पुराना हो सकता है। कुएं में शव मिलने की खबर आस-पास के क्षेत्र में तेजी से फैल गई जिससे मौके पर सैंकडों ग्रामीण एकत्रित हो गए।
यह भी देखे :- शहर में शांति व कानून व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता:थानाधिकारी विश्रोई
पानी में पडा होने के कारण शव फूल गया जिससे भी शिनाख्तगी में काफी परेशानी हो रही है। पुलिस ने शव को डिग्गी के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया है। थाना पुलिस शव की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है।
यह भी देखे :- श्री राजपूत सभा द्वारा पूर्व व नवीन थानाधिकारी का किया स्वागत, सम्मान