स्कूटी योजना से लाभान्वित होने वाली छात्राएं 26 जुलाई तक जमा करवाए दस्तावेज
मालपुरा महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय मालपुरा की सत्र 2019-20 की देवनारायण एवं कालीबाई स्कूटी योजना में जिन छात्राओं का नाम अन्तिम वरीयता सूची में नाम है वे सभी छात्राऐं अपने आधार कार्ड की फोटो प्रति व परिचय पत्र की फोटो प्रति महाविद्यालय में 26 जुलाई 2021 तक संबंधित प्रभारियों की जमा करवा देवें।
यह भी देखे :- झूम के बरसे बदरा, किसानों सहित आमजन के चेहरों पर छाई रौनक
साथ उन्होंने बताया कि स्कूटी वितरण से पहले सभी छात्राऐं अपना ड्राईविंग का लर्निंग लाइसेन्स आवश्यक रूप से बनवा लेवें।