राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की जनता के वोटों से चुनी हुई इस देश की केंद्र सरकार जिस प्रकार देशवासियों के फोन हैक करवाकर जासूसी एवं निगरानी कर रही है यह ना सिर्फ निंदनीय है बल्कि गंभीर एवं चिंतनीय विषय है।
केंद्र सरकार द्वारा देश के लोकतंत्र के चारों स्तंभों विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका एवं मीडिया के लोगों की जासूसी एवं निगरानी इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस स्पाइवेयर के माध्यम से फोन हैक कर की जा रही है जो कि संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन है तथा प्रधानमंत्री सहित गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य केंद्रीय मंत्री व अधिकारीगणों द्वारा संविधान की शपथ का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है।
यह भी देखे :- महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल यात्रा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं उनके स्टाफ सहित मुख्य चुनाव आयुक्त, कैबिनेट मंत्री, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निजी सचिव तथा वर्तमान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निजी सचिव की भी निगरानी एवं जासूसी की गई है, जिस कारण संपूर्ण विश्व में तहलका मच रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि जासूसी करने व निजता भंग करने एवं निगरानी करने के केंद्र सरकार पर लगे आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करवाई जाए तथा देश के गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल इस्तीफा लिया जाए।
यह भी देखे :- साधारण सभा की बैठक में छाया रहा विद्युत व टोल फ्री किए जाने का मुद्दा
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह कृत्य देश के नागरिकों की सुरक्षा एवं निजता पर हमला है। केंद्र सरकार के इस कृत्य की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करवाने तथा गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा लेने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 22 जुलाई को राजस्थान के राज्यपाल का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यह भी देखे :- नवनिर्मित न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण समारोह आयोजित