श्री घाटीपुरी बालाजी महाराज के लिए 12वीं विशाल पदयात्रा आज मालपुरा से रवाना होगी। यात्रा प्रभारी रामबाबू जांगिड एवं प्रचार-प्रसार मंत्री धर्मराज खारोल ने बताया कि श्री घाटी बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष श्री घाटीपुरी बालाजी के लिए जाने वाली पदयात्रा बुधवार को सुबह आदर्श नगर स्थित हनुमान मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना कर रवाना होगी जिसमें सैंकडों भक्त श्री घाटीपुरी बालाजी के दर्शनों के लिए रवाना होंगे। आदर्श नगर से रवाना होकर पदयात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुरानी तहसील, गोवला घाट, घाटीरोड तिराहे होकर श्री घाटीपुरी बालाजी के लिए प्रस्थान करेगी। भामाशाहों एवं समाजसेवियों की ओर से श्री घाटी बालाजी के लिए जाने वले पदयात्रियों की सेवा के लिए कई स्थानों पर जलपान, अल्पाहार व फल वितरण किया जाएगा।