शनिवार को कैलाश विश्रोई ने मालपुरा के नए थाना प्रभारी का कार्यभार संभाल लिया। निवर्तमान थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत के बीकानेर रेंज में स्थानान्तरण होने के बाद उनकी जगह कैलाश विनोई को मालपुरा थानाधिकारी का पदभार सौंपा गया है।
जिले में ही बरौनी थाने में अपनी सेवाएं देने के बाद विश्रोई को मालपुरा थानाधिकारी नियुक्त किया गया है। विश्रोई बरौनी थाना में लम्बे समय तक थाना प्रभारी के रूप मे काम कर चुके हैं। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
यह भी देखे :- विधायक चौधरी ने क्षेत्र को गौरान्वित करने वाले आरएएस शर्मा को गले लगाकर दी बधाई
लोगों मे पुलिस के प्रति भरोसा जगाना एवं पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करना उनका मुख्य कार्य होगा। बिश्नोई ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस अपने आदर्श वाक्य आमजन में विश्वास व अपराधियों में डर की नीति पर कार्य करती है, सभी नागरिकों से आग्रह करती है कि व्यवस्थाओ को सुचारू बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करे, बिश्नोई ने बीट प्रणाली व खुफियां तंत्र को मजबूत बनाकर सबके सहयोग से कार्य करने का विश्वास दिलाया।
यह भी देखे :- #RAS exam परिणामों में मेधावियों ने बढाया मालपुरा का मान