उपखंड के गनवर गांव में ज्वार की फसल खाने से हुई 4 भैंसो की मौत

0
19
गनवर गांव में एक किसान की चार भैंसो की एकसाथ मौत होने से मचा कोहराम
गनवर गांव में एक किसान की चार भैंसो की एकसाथ मौत होने से मचा कोहराम

उपखंड के गनवर गांव में ज्वार की फसल खाने से मवेशीपालक भागचंद माली पुत्र कल्याण माली की 4 भैंसो की एक साथ मौत हो गई जबकि एक भैंस का इलाज चल रहा है, इस त्रासदी से परिवार में कोहराम मच गया। किसान कल्याण माली ने बताया की सुबह भैंसे जंगल लिए निकली थी और चारा खाने के बाद में वह मृत अवस्था में दिखाई मिली। भैंसो के मरने से किसान चिंतित है और गरीब किसान को मुआवजे की दरकार है। इस बार बारिश कम हुई है और ज्वार की जिस फसल को खाने से पशुओं की मौत हुई वह सूखी भूमि में लगी हुई थी। बाजरा और ज्वार की फसल सूखी भूमि में हाइड्रोजन सायनाइड यानी जहर बना लेती है। जिन पशुओं ने ज्यादा ज्वार खाया उनकी मौत हो गई और जिन्होंने कम खाया था उनकी हालत बिगड़ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here