अखिल भारतीय च्यवनगौड़ बारागांव ब्राह्मण समाज मालपुरा द्वारा गुरुवार को नृसिंह जी व रघुनाथ जी मन्दिर मालपुरा में गुरुवार को कोरोना गाइडलाइन की व सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए शिखरबंद पर कलश स्थापना समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित हवन, यज्ञ व शिखर कलश स्थापना के मुख्य यजमान का सौभाग्य रामगोपाल पुत्र रामनिवास चौकायत ने प्राप्त किया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामरतन चौकायत, रामप्रसाद कांदला, रामप्रसाद पीटीआई, माधुलाल चिन्दोला, दामोदर व्यास, सुरेश शर्मा, प्रहलाद चिन्दोला पत्रकार, दौलत कांदला, हरजी राम, श्योजीराम व्यास, कन्हैया लाल चिन्दोला सहित अन्य समाज बन्धु मौजूद रहे।
चैनपुरा में नृसिंह मंदिर में प्राण प्रतिष्ठापना
मालपुरा क्षेत्र के चैनपुरा में तीन दिवसीय नवकुंडीय यज्ञ के साथ नृसिंह भगवान, रामजानकी, राधाकृष्ण, शिव परिवार, च्यवन ऋषि, सुकन्या, विश्वकर्मा, यम, कुबेर, इंद्र, गरूड़, सिंह, गाय, दिगपाल आदि मूर्तियों की स्थापना की गई। संयोजक रामगोपाल शर्मा ने बताया कि पं. राकेश चौसला के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि यज्ञ, जलाधिवास, महास्नान आदि के साथ प्राण प्रतिष्ठापना की गई हैं। इस दौरान श्रद्धालु एवं ग्रामीण मौजूद रहै।