हनी ट्रेप का मामला उजागर, एक बार फिर से सुर्खियों में आया मालपुरा

0
63
हनी ट्रेप का मामला उजागर, एक बार फिर से सुर्खियों में आया मालपुरा
हनी ट्रेप का मामला उजागर, एक बार फिर से सुर्खियों में आया मालपुरा

मालपुरा निवासी 62 वर्षीय एक अधेड से उधार में ली गई राशि लौटाने के लिए घर बुलाकर वीडियो क्लिपिंग बनाकर हनी ट्रेप में फंसाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मालपुरा थाना पुलिस ने पीडित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पति-पत्नि को गिरफ्तार किया है।

मालपुरा थाने में आयोजित प्रैस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि मालपुरा निवासी पीडित  ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि वर्ष 2012 में आरोपी हनुमान जाट जाट को 50 हजार रुपये उधार दिलवाए थे। आरोपी से परिवादी उधार के रुपये मांगता रहा आरोपी महिने दो महिने में देने की बात कहकर समय निकालता रहा व टालमटोल करता रहा।

04 जुलाई 2021 को आरोपी हनुमान ने परिवादी को फोन करके पैसे लेने के लिये महिन्द्रा सेज जयपुर में अपने किराये के मकान पर बुलाया परिवादी पैसे लेने के लिये आरोपी के घर किराये के मकान महिन्द्रा सेज जयपुर चला गया वहां पर आरोपी परिवादी को अपने घर पर ले गया व आरोपी की पत्नि को आरोपी हनुमान यह कहकर चला गया कि तुम इनको चाय पानी पिलाओ मैं रुपये लेकर आता हूं फिर हनुमान चला गया पीछे से आरोपी हनुमान की पत्नि ने पीडित को कमरे में बुलाकर गेट बन्द कर लिया। आरोपी व उसकी पत्नि ने पूर्व से ही कमरे में कैमरा सेट किया हुआ इसके बाद परिवादी वापस अपने घर पर आ गया फिर आरोपी हनुमान व उसकी पति ने उसी दिन रात को परिवादी को फोन करके डराया धमकाया व बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाकर बन्द कराने व जेल में डालकर सडाने की धमकी दी एवं वीडियो डिलेट करने की एवज में 25 लाख रुपये देने की मांग की थी।

परिवादी ने डर के मारे दिनांक 7 जुलाई 2021 को आरोपी व उसकी पत्नि मालपुरा आकर परिवादी से 30 हजार रुपये ले गए व बाकी रुपये शीघ्र देने की मांग करके चले गए। जिस पर मुकदमा नं. 199/2021 धारा 384, 420, 406, 120 बी आईपीसी व 66 सी 66 डी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।

14 जुलाई 2021 को परिवादी ने सूचना दी कि आरोपी हनुमान व उसकी पत्नि 25 लाख रुपये लेने के लिए एक दिन से मालपुरा आए हुए है जो 25 लाख रुपये लेने का दबाव बना रहे है व मुझे डरा रहे है जिनको रुपए लेने के लिये मेरे घर पर बुला रहा हूँ आप भी पहुंच कर उनके खिलाफ कार्यवाही करे इस पर मालपुरा थानाधिकारी गोपाल सिंह नाथावत परिवादी के घर पर पहुंचा।

कुछ समय पश्चात आरोपी हनुमान व उसकी पत्नि  परिवादी के घर पर आए व तुरन्त रुपए देने के लिये परिवादी को धमकाने लगे जिस पर उक्त दोनों आरोपी हनुमान व उसकी पत्नि  को काबू कर आरोपी हनुमान व उसकी पत्नि के मोबाईल फोन जब्त किए गए। दोनो आरोपी हनुमान व उसकी पत्नि  के विरुद्ध जुर्म धारा 384, 420, 406,120 बी आईपीसी व 66 सी 66 डी आईटी एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों से अनुसंधान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here