टॉप टेन की सूची सहित अन्य स्थानों पर चयनित हुए मालपुरा क्षेत्र के मेधावी बेटे व बेटियां
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा #RAS exam परिणामों की सूची जारी की गई जिसमें टॉप टेन सूची में टोंक जिले के मालपुरा क्षेत्र के किरावल निवासी मनमोहन शर्मा ने द्वितीय तथा टोंक निवासी विकास प्रजापत ने नवां स्थान प्राप्त किया है।
वरीयता सूची में टोंक जिले से इस बार सर्वाधिक प्रतिभाओं ने अपने प्रदर्शन से अपने गांव-परिवार व जिले का नाम रोशन किया है।
इसी क्रम में उपखंड के किरावल ग्राम निवासी मनमोहन शर्मा ने इतिहास रचते हुए आरएएस 2018 की वरीयता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
साधारण किसान परिवार में जन्म लेने वाले मनमोहन शर्मा निवासी किरावल वर्तमान में दौसा में खाद्य निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। मनमोहन तीन भाईयों में सबसे छोटे है तथा दो बडे भाईयों में एक अध्यापक एवं एक राजस्थान पुलिस में कार्यरत है जबकि पिता गांव में ही खेती-बाडी का कार्य करते है।
मनमोहन शर्मा के आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 में राजस्थान के टॉप टेन सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करने की खबर मिलते ही परिवारजन एवं गांववासियों में हर्ष की लहर दौड गई तथा उत्सव का सा माहौल छा गया।
जिसे भी खबर मिली वह परिजनों को बधाई देने पहुंच गया एवं बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं मालपुरा के शास्त्रीनगर निवासी संगीता पुत्री जयनारायण वर्मा का आरएएस में चयन हुआ है।
वर्तमान में संगीता वरिष्ठ लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत है। पचेवर निवासी नीतेश जैन पुत्र नेमीचंद जैन का आरएएस में चयन हुआ है। नीतेश ने आएएस 2018 की वरीयता सूची में 357 वीं रैंक हासिल की है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टॉपर्स को बधाई दी है। गहलोत ने ट्वीट कर परीक्षा पास करने वाले सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि यह समर्पण के साथ राज्य की सेवा करने का एक शानदार अवसर है। मेरी शुभकामनाएं साथ हैं।