ब्रह्मसरोवर (बम्ब तालाब) में स्थित श्री चमत्कारेश्वर हनुमान मन्दिर पर मनचलों पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए सकल हिंदु समाज की ओर से उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि बम्ब तालाब में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में कुछ समय पूर्व चार दीवारी का निर्माण कार्य करवाया गया है। जिससे समाज की माता बहिनों व बच्चों की विशेष आवाजाही होने लगी है।
यह भी देखे :-राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बन रही वरदान, 1 माह की अरजिन को मिला नया जीवन
दर्शन करने आयी हिन्दु समाज की माता बहिनों पर कुछ मनचले युवक फब्तियां कसते है, फोटोग्राफी व विडियोग्राफी करते है व मंदिर परिसर में धूम्रपान करते है, व जगह जगह थूकते है, जिससे हमारी धार्मिक भावनायें आहत हो रही है, जिससे माता-बहिने मानसिक रूप से प्रताडित हो रही है।
यह भी देखे :- राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवीन उपकरणों का विधिवत उद्धघाटन
विरोध करने पर ये लोग झगड़े पर उतारू हो जाते है। इसकी सूचना पूर्व में भी दूरभाष द्वारा पुलिस प्रशासन को भी दी गयी थी। इस तरह की घटनाओं से हिन्दू समाज में गहरा रोष व्याप्त है। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो व मालपुरा समाज का धार्मिक सोहार्द्र बना रहे इस बाबत कार्यवाही किया जाना न्यायोचित व अति आवश्यक है।
ज्ञापन के माध्यम से उक्त संदर्भ में संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।
यह भी देखे :- सभी विभाग जनहित के कामों को प्राथमिकता से करें – जिला कलेक्टर