दीनदयाल अन्त्योदय योजना शहरी अन्तर्गत लक्ष्यानुसार मालपुरा शहरी क्षेत्र में कुल 239 स्ट्रीट वेण्डरों के फार्म ऑनलाईन करवाये गये थे। जिनमें से मालपुरा शहरी क्षेत्र में निवासरत बीपीएल, अन्त्योदय इत्यादि योजना में चयनित स्ट्रीट वेण्डरों के अलावा कुलम 142 स्ट्रीट वेण्डरों को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की बजट घोषणा अनुसार अनुगृह राशि दी जानी थी, जिसके लिए नगरपालिका पार्षद श्योजीराम शर्मा, युधिष्ठिर सिंधी व महेन्द्र गंवारिया द्वारा जिला कलेक्टर को 24 जून को अवगत करवाया गया था। ज्ञापन द्वारा अवगत करवाने के बाद जिला कलक्टर द्वारा पालिका मालपुरा में 142 स्ट्रीट वेण्डरों हेतु 1000-1000 प्रति स्ट्रीट वेण्डर के 1 लाख 42000 रूपये अनुगृह राशि के चैक प्रदान किए गए हैं, वही तीनो पार्षदो ने जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल का आभार जताया है।