झूठे आरोप के खिलाफ विधायक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बहरोड विधायक बलजीत यादव द्वारा एसडीएम पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने के झूठे आरोप लगाने पर विधायक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए बुधवार को मालपुरा उपखंड अधिकारी राकेश कुमार मीणा को बार संघ मालपुरा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
यह भी देखे :- 3 करोड़ की लागत से बनेगा राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का नया भवन
ज्ञापन अनुसार बहरोड (अलवर) विधायक बलजीत यादव द्वारा सोमवार 5 जुलाई 2021 को दोपहर 1.05 बजे एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें उपखण्ड अधिकारी फिल्ड ड्यूटी पर होने के कारण कार्यालय में उपस्थित नही मिलने एवं उनके द्वारा पूछने पर एसडीएम संतोष मीणा 3 घंटे उपरांत कार्यालय में पहुंचे तो यहां उपस्थित विधायक बलजीत यादव द्वारा एसडीएम संतोष मीणा पर शराब पीकर कार्यालय में आने सहित अन्य आरोप लगाये गये जो की निराधार है।
शराब पीकर कार्यालय में आने संबंधी आरोप लगाये जाने पर एसडीएम संतोष मीणा द्वारा इसका खण्डन करते हुये स्वयं राजकीय बी0डी0 सामुदायिक स्वा0 केन्द्र बहरोड जिला अलवर में मेडिकल मुआयना करवाया गया तथा सेम्पल एफ0एस0एल0 जयपुर भिजवाये गये।
विधायक बलजीत यादव द्वारा किया गया कृत्य संवेदनशीलता की समस्त हदो को पार कर दिया गया है, व उपखण्ड मजिस्ट्रेट को उनके ही कार्यालय में बन्धक बनाकर प्रशासनिक वातावरण को दूषित किया है एवं राजकार्य में बाधा उत्पन्न की है। वही बार संघ मालपुरा ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से उक्त वर्णित तथ्यों के सम्बंध में संबंधित को विधिसम्मत कार्यवाही कर न्याय दिलवाने की मांग की।