राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी  मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी राजस्थान अजय माकन तथा एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी राजस्थान तरूण कुमार भी सम्मिलित हुए।

 बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि आज देश दो प्रकार के संकट का सामना कर रहा है, देश की जनता कोरोना महामारी से पीडि़त है, हजारों परिवारों में परिजनों की मृत्यु हुई है, सैंकड़ों बच्चे अनाथ हो गए, बहुत सी महिलाएं विधवा हो गई है लोगों की नौकरिया चली गईं, लोगों को पेट भरने का संकट उत्पन्न हो गया है, साथ ही बच्चे पढ़ाई को तरस रहे है। ऐसी परिस्थिति में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गाँधी के निर्देश पर कांग्रेस द्वारा वैश्विक महामारी के कारण पीडि़त परिवारों की सहायता करने हेतु आऊटरीच कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी द्वारा इस कार्यक्रम के तहत्  2500 से अधिक कोरोना वारियर्स अब तक तैयार कर लिए गए है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी कोरोना वारियर्स प्रदेश के सभी ब्लॉक एवं गाँव व ढाणियों में जाकर कोरोना पीडि़त परिवारों से सीधा सम्पर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करेंगे तथा राज्य सरकार द्वारा कोरोना पीडि़तों के हित में चलायी जा रही राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों की जो सूचना एकत्रित होगी उसका विश्लेषण कर इन परिवारों को सहायता प्रदान करवाने हेतु सरकार से योजना बनाने तथा वर्तमान योजनाओं का दायरा बढ़ाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना महामारी से निपटने हेतु बेहतरीन प्रबन्धन किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन का भी दायित्व है कि आज की परिस्थितियों में आमजन तक पहुँचकर उनकी सहायता की जाए तथा पीडि़तों को प्रदान की जाने वाली सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता प्रदेशभर में अपने स्तर पर पीडि़त व असहाय लोगों को आर्थिक मदद एवं सहायता प्रदान कर रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि देश में दूसरी सबसे बड़ी समस्या जिसका आमजन को सामना करना पड़ रहा है वह बढ़ती महँगाई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण  देश में पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम आसमान पर पहुँच गए है। इसी के परिणामस्वरूप देश में खाद्य तेल, लोहा, अनाज, सब्जियाँ व फल आम आदमी की पहुँच से दूर हो गए है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता केन्द्र सरकार की तानाशाहीपूर्ण नीतियों से त्रस्त है तथा राहत के लिए कांग्रेस की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश में 07 जुलाई से 17 जुलाई, 2021 तक देश में बढ़ती महँगाई एवं पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस के दामों में कमी करने की माँग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र सरकार के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत् 07 जुलाई को महिला कांग्रेस द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन एवं धरना दिया जाएगा। उन्होंंने कहा कि 08 जुलाई से 15 जुलाई तक कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए आने वाले लोगों से केन्द्र सरकार को प्रदत्त किए जाने वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर लेंगे। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर केन्द्र सरकार के विरोध में 5 कि.मी. की साईकिल यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें कांग्रेस सांसद, विधायक, सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, जनप्रतिनिधिगण, निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षगण सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्तागण भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 17 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा महँगाई एवं पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों को कम करने की माँग को लेकर राज्य स्तरीय मार्च आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा एआईसीसी द्वारा प्रदत्त दोनों कार्यक्रम श्री अजय माकन के मार्गदर्शन में बेहतरीन तरीके से सम्पन्न किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी आमजन के हितों के लिए केन्द्र सरकार के विरूद्ध इस लड़ाई में जनता की आवाज उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रभारी राजस्थान अजय माकन ने बैठक में उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को सफलता दिलवाने हेतु प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं धन्यवाद। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि तीन उपचुनावों में से दो सीटों पर कांग्रेस को भारी सफलता प्राप्त हुई तथा तीसरी सीट पर भी कांग्रेस का मत प्रतिशत बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि कांग्रेस ने इन उपचुनावों में 51 प्रतिशत वोट प्राप्त किए है जो कि पिछले चुनावों के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्राप्त मत लोकसभा चुनाव की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एकता के साथ किए गए सार्थक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आमजन की सेवा हेतु दो कार्यक्रम सौंपे गए है जिसमेें पहला कार्यक्रम कोरोना पीडि़त परिवारों की मदद करने तथा उनकी समस्याओं को फीडबैक सरकार को देने हेतु आऊटरीच कार्यक्रम के नाम से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना वारियर्स के रूप में प्रदेशभर में कोरोना महामारी से पीडि़त हुए परिवारों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करवाने हेतु डेटा एकत्रित करने के साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा पीडि़तों की सहायतार्थ चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान करें तथा इन योजनाओं से किस प्रकार लाभान्वित हो सकते हैं, उसमें उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के लोगों को वैक्सीनेशन करवाने हेतु प्रेरित करें, साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा वैक्सीनेशन व अन्य सहायता प्रदान करने में प्रदेश के साथ किए गए भेदभाव की जानकारी भी आमजनता को प्रदान करें। उन्होंने कहा कि दूसरा सबसे ज्वलंत मुद्दा देश में बढ़ती महँगाई है। उन्होंने कहा कि देश में महँगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार तीनों मुद्दें आपस में जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का परिणाम महँगाई है तथा भ्रष्टाचार के कारण ही देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। इन तीनों मुद्दों को उठाने से ही जनता की समस्याओं का समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा कि राफेल विमान घोटाले की जाँच फ्रांस की अदालत द्वारा करवायी जा रही है किन्तु हमारे देश में बार-बार माँग किए जाने के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा इस मुद्दे को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशों से कालाधन वापस लाने का वादा कर भाजपा सत्ता में आयी थी किन्तु विदेशों से कालाधान तो नहीं आया बल्कि स्वीस बैंकों में आज भारतीयों का जो पैसा जमा है वह 16 वर्षों का सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि स्वीस बैंकों में भारतीयों का धन 20,700 करोड़ की राशि पर पहुँच गया है किन्तु पूर्व में जो लोग कालेधन को मुद्दा बनाते थे वे आज एक शब्द नहीं बोल रहे है। उन्होंने कहा कि पीएम-केयर फण्ड में सरकारी उपक्रमों व कम्पनियों का सीएसआर फण्ड का करोड़ों रुपया जमा हुआ है जिसे खर्च करने की सम्पूर्ण शक्ति केवल प्रधानमंत्री महोदय के पास है, इस फण्ड की ना तो ऑडिट होगी और ना ही खरीद करने के लिए टेण्डर प्रक्रिया अपनाने की आवश्यकता है, इस फण्ड में जमा पैसा किस काम आ रहा है इसकी जानकारी आमजनता को नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि 7 वर्ष के शासन के दौरान भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार एक भी कांग्रेस नेता के विरूद्ध भ्रष्टाचार का सबूत पेश नहीं कर पायी है किन्तु जो लोग लोकपाल के लिए आंदोलन चला रहे थे आज कहीं नजर नहीं आते। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में एडिशनल एक्साईज, स्पेशल एक्साईज तथा सेस के माध्यम से केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है जिस कारण से देश में महँगाई बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के विरूद्ध कांग्रेस द्वारा बढ़ती महँगाई एवं पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों में कमी करने के लिए चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए जुट जाएं तथा आम आदमी की आवाज केन्द्र सरकार तक पहुँचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों एवं कार्यशैली की सच्चाई आमजन तक पहुँचा कर कांग्रेस कार्यकर्ता महँगाई के विरूद्ध चलाये जा रहे इस अभियान में अपना योगदान प्रदान करें।   बैठक को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व सह प्रभारी राजस्थान तरूण कुमार ने कहा कि आज पूरा देश महँगाई की मार से जूझ रहा है, आम आदमी के लिए अपने परिवार को पालन-पोषण करना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दाम तो बढ़े ही हैं किन्तु इसके परिणामस्वरूप देश में सभी आवश्यक वस्तुएं महँगी हो गई है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महँगाई के कारण देश की गरीब जनता के साथ ही मध्यमवर्गीय परिवार भी अपनी गृहस्थी को कठिनाई पूर्वक चला पा रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी पदाधिकारीगण कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर महँगाई के विरूद्ध होने वाले धरने, प्रदर्शनों को सफल बनाने हेतु जुट जाएं।बैठक में अनेक पदाधिकारियों ने आऊटरीच कार्यक्रम तथा महँगाई के विरूद्ध कल से प्रारम्भ होने वाले कार्यक्रमों की सफलता हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए। बैठक में निर्णय पारित हुआ कि इस अभियान के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से आमजन को बचाने हेतु किए गए कार्यों तथा मोदी सरकारी की विफलता की जानकारी प्रदान करने वाले परिपत्र आमजन को प्रदत्त किए जाएंगे। अभियान के परिपत्रों को तैयार करने हेतु समिति का गठन किया गया। समिति में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, श्री राजेन्द्र चौधरी, गोविन्द राम मेघवाल, नसीम अख्तर इंसाफ, महासचिव श्री वेदप्रकाश सोलंकी, सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज, इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली तथा प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रूक्षमणी कुमारी को सम्मिलित किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here