क्षेत्र में बढती डीपी चोरियां पुलिस व विद्युत विभाग के लिए बनी चुनौती

0
160
क्षेत्र में एक के बाद एक होरी विद्युत डीपी चोरी की घटनाएं
क्षेत्र में एक के बाद एक होरी विद्युत डीपी चोरी की घटनाएं

क्षेत्र में पिछले एक पखवाडे में उपखंड क्षेत्र में डीपी चोरी की तीसरी वारदात घटित हुई जिसमें अज्ञात चोरों ने ना केवल डीपी को नीचे उतारा बल्कि उससे कॉपर, कॉयल व तेल चुरा लिया व फरार हो गए।

डीपी चोरी की लगातार तीसरी वारदात विद्युत निगम सहित पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालपुरा उपखंड में  30 जून की रात को अज्ञात चोरों ने कचोलिया गांव में दो विद्युत डीपी को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था वही 2 जुलाई की रात को उपखंड क्षेत्र के तांतिया गांव में डीपी चोरी की वारदात घटित हुई, इसके बाद 3 जुलाई को फिर बीड गनवर में अज्ञात चोरों ने डीपी चोरी की वारदात को अंजाम देकर सम्पूर्ण मालपुरा उपखंड में दहशत का माहौल बना दिया है,

 लगातार हो रही डीपी चोरी की घटनाओं से कई घण्टो तक गांव अंधेरे में डूबे रहते हैं, अंधेरे में किसी भी प्रकार की वारदातें होने का भी डर बना रहता है, ग्रामीणो ने बताया कि पुलिस व विधुत विभाग को भी इसकी जानकारी लगातार दी जा रही है, लेकिन डीपी चोरी की वारदातें रूकने का नाम नही ले रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here