युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार शनिवार को नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर व्दारा अन्तर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर सब्जियां, फल विक्रेताओं के थेलों पर लोगों को कैरी बैग देकर जागरूक किया
प्लास्टिक की थैलियों को नष्ट होने में सैकड़ साल लग जाते हैं, वहीं इससे समुद्री जीवों के साथ मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, गिरधारी ठागरिया, गोविन्द फुलवारिया, उड़ान मानव सेवा समिति मालपुरा अध्यक्ष गजेन्द्र बोहरा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कैलाश दरोगा ने लोगों को कैरी बैग वितरित किए।