Yuva Morcha workers planted saplings on Himanshu Sharma's birthday
Yuva Morcha workers planted saplings on Himanshu Sharma's birthday

राजस्थान भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा  के जन्म दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर उनकी लंबी उम्र की कामना की गई

पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक वासुदेव देवनानी ने किए डिग्गी कल्याण के दर्शन

इसी क्रम में मालपुरा शहर में  जिलाउपाध्यक्ष युवा मोर्चा टोंक अंकित जैन के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान उपस्थित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि समय-समय पर आकर इस पौधे की रक्षा करने का जवाबदारी हमारी होगी। 

वही आनंद बाहेती जिलामंत्री युवा मोर्चा ने बताया कि मानव पेड़ तो काटता गया, लेकिन पेड़ लगाना भूल गया । इससे पर्यावरण में असंतुलन की समस्या आज बहुत उग्र हो गई है । इसी कर्तव्य को याद करवाने व युवा पीढ़ी को पौधारोपण के प्रति जागरूक करने के लिए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर पर्यावरण को बचाने का संदेश देना चाहते है ।

प्रधानमंत्री ने हर देश, समाज और व्यक्ति के स्वास्थ्य की कामना की

  इस अवसर पर अंकित जैन(जिलाउपाध्यक्ष युवा मोर्चा टोंक)आनंद बाहेती(जिलामंत्री युवा मोर्चा), सौरभ पार्षद, योगेश गुजर, (युवा नेता भाजपा), भानु गोवला ,अनिल सैन, सोनू गोवला, रजत जैन, आरव जैन मौजूद रहे युवा नेता योगेश गुजर ने दी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here