जन-जन की आस्था के केंद्र श्री डिग्गी कल्याण जी महाराज का मंदिर भी 67 दिनों के बाद शनिवार को अनलॉक किया गया है।
इसी के साथ शनिवार सुबह 5 बजे मंगला आरती के साथ ही लोगों की दर्शनों के लिए आवाजाही शुरू हो गई है। मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश कोरोना लाइन के अनुसार ही दिया जा रहा है।
व्यवस्था के लिए दो बाउंसर मंदिर में लगाए गए हैं। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष एसडीएम राकेश कुमार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मंदिर खोलने की जारी की गई गाइडलाइन के तहत शनिवार से मंदिर खोलने के आदेश 1 जुलाई को दिए गए थे।