जी आर एजुकेशनल सोसायटी के तत्वाधान में एमपीएस स्कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 57 से अधिक प्रतिभाएं हुई सम्मानित

0
110

संस्कृति में गाय, गंगा व ब्राह्मण को हमेशा से पूजनीय माना गया है क्योंकि जब ब्राह्मण लिखने की पराकाष्ठा करता है तो वेदव्यास, दान की कसौटी पर उतरता है तो दधिचि तथा गरजता है तो परशुराम का पर्याय बन जाता है। ब्राह्मण समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है जरूरत है तो बस समाजबंधुओं को एकता के भाव विकसित करने होंगे। डॉ.जी.एल.शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान व्यवस्था में नौकरी के पीछे भागने का प्रयास मत करो बल्कि अपने आपको इस प्रकार विकसित करो कि आप खुद लोगों को रोजगार देने में सक्षम बन सको। शर्मा ने मंच से सभी समाजबंधुओं को अपने इंस्टीटयूट में नि:शुल्क उपचार की घोषणा की। गोरसिया ने मातृशक्ति का आह्वान करते हुए अपने बच्चें को संस्कारित बनाने पर जोर दिया। अन्य वक्ताओं ने भी समाज की एकता व अखण्डता को संरक्षित बनाए रखने पर जोर दिया। कुल में जन्मा कोई भी व्यक्ति गुणों बृजलाल नगर स्थित एमपीएस शिक्षण संस्थान में रविवार को जीआर एजुकेशनल सोसायटी के तत्वाधान में विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें समाज की शैक्षणिक प्रतिभाओं के साथ-साथ राजकीय सेवाओं में चयनित नवोदित कर्मचारियों, सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में विशिष्ठ पहचान रखने वाली 57 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉ.जी.एल. शर्मा, हितैषी प्रधान सम्पादक एवं अखिल भारतीय खांडल विप्र महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारी लाल गोरसिया, सिखवाल पब्लिकेशन निदेशक नोरतमल सिखवाल, सर्जन डॉ.आशीष शर्मा, आरोग्य हॉस्पीटल निदेशक डॉ.मिनीमय शर्मा, मदन लाल कुंजावडा केकडी, थानाधिकारी नवनीत व्यास मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जी आर सोसायटी संरक्षक बजरंग लाल शर्मा रहे। समिति के नन्दकिशोर श्रोत्रिय व मणिशंकर रूंथला ने बताया कि जीआर एजुकेशनल सोसायटी व आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10, 12 व स्नातक स्तर सहित राजकीय खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों व जुलाई 2017 के बाद किसी भी विभाग में राजकीय सेवा में नियुक्ति प्राप्त करने वाले विप्रजनों सहित सामाजिक क्षैत्र में विशेष योगदान देने वाले समाजबंधुओं सहित समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले समाजबंधुओं को विप्र रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। समिति की ओर से कुल 57 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। आयोजन में पार्षद श्योजीराम शर्मा, कन्हैयालाल पीपलवा, योगेश गोवला, भवानीशंकर दाधीच, एडवोकेट विपिन शर्मा, नरेन्द्र बील, मधु पारीक, राकेश श्रोत्रिय, रविशंकर, राजेश पंचोली, श्यामसुंदर पारीक, कपिल दाधीच, आकाश शर्मा,अशोक दाधीच सहित अन्य विप्रबंधुओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here