चार्टर्ड एकाउंटेंट दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी चार्टर्ड एकउंटेंट्स को बधाई दी है।
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “चार्टर्ड एकाउटेंट दिवस पर सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को बधाई। इस समुदाय ने भारत की प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। मैं सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का आह्वान करता हूं कि वे उत्कृष्टता पर फोकस करें, ताकि भारतीय फर्में दुनिया की बेहतरीन फर्मों में शुमार की जा सकें।”
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सकों को बधाई दी है।
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “चिकित्सक दिवस पर सभी चिकित्सकों को मेरी बधाई। औषधि के संसार में भारत की प्रगति सराहनीय है और उसने धरती को और अधिक स्वस्थ बनाने में योगदान किया है।
कुछ दिन पहले मैंने #मन की बात में यह कहा था।”
On Doctors Day, my greetings to all doctors. India's strides in the world of medicine are commendable and have contributed to making our planet healthier.
Here is what I said during #MannKiBaat a few days ago. pic.twitter.com/KWw3WTrVAA
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2021