कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती पूर्ण करने को लेकर नर्सिंग छात्र संगठन टोंक ने बुधवार को जिला कलक्टर के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष अशोक मेघवंशी ने बताया कि नर्सिंग छात्र छात्राओं की लम्बित चल रही है मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के अवगत करवाया गया है कि भर्ती जल्द पूर्ण नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लगभग सभी जिलों में इस भर्ती को पूर्ण कर लिया गया है, टोंक मे एक माह होने के बाद भी भर्ती को पूर्ण नहीं किया गया है।
साथ ही ज्ञापन में बिना डिग्री के नर्सेज पद पर काम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस दौरान जिला प्रभारी धीरज सिंह चौहान, नर्सिंग छात्र परमेश्वर चौधरी व अन्य उपस्थित रहे।