वैक्सीन अभियान की शुरुआत के साथ जागरूकता के लिए हो रहा प्रचार-प्रसार

0
32

उपखण्ड प्रशासन, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन मालपुरा के संयुक्त प्रयास से जागरूक गांव वैक्सीन अभियान की शुरुआत 30 जून को नगर पंचायत से की गई।

इसे देखे :-पालिकाध्यक्ष सोनी ने स्वायत शासन विभाग निदेशक से शिष्टाचार भेंट की, सौंपे मांगपत्र

इसके तहत गांव में प्रभात फेरी, हर गली मौहल्ले में माइक से वैक्सीन लगवाने की अपील और पंपलेट वितरण कर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी आमजनों से कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लगवाने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए जागरूक किया गया।

इसे देखे : भारत का आने वाले समय में ऑटो मैन्युफैक्चरिंग हब बनना तय- प्रकाश जावड़ेकर

इस अवसर पर नगर पंचायत के पीईईओं लक्ष्मीनारायण, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन मालपुरा से मुरलीधर, कैलाश तथा नरेंद्रसिंह ने नगर गांव में प्रभात फेरी निकाली और पंचायत के अन्य गांवों में भी माइक द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।

इसे देखे : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल बैठक हुई सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here