केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में मालपुरा मेगा शीप सीड परियोजना के अंतर्गत मेंढ़ा वितरण समारोह का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार की अध्यक्षता में किया गया। निदेशक महोदय ने सम्बोधन के माध्यम से भेड़ पालन से अधिक आय कैसे लिया जा सकता है इस पर विस्तार से चर्चा किया तथा भेड़ पालन में आ रही समस्याओं का अपने वैज्ञानिक विशेषज्ञों की सहायता से निदान का हर संभव प्रयास का भरोसा दिया। इस अवसर पर पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ आर सी शर्मा ने भेड़ नस्ल सुधार के फायदे एवं आंतरिक प्रजनन के हानि पर आपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में पशु स्वास्थ विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ एस आर शर्मा ने भेड़ों में होने वाली बीमारियों का समय पूर्वक निदान एवं समुचित उपचार पर बल दिया। पशु पोषण विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ आर एस भट्ट ने भेड़ों के सही पोषण, खासकर मेमनों का समुचित पोषण देने की आवश्यकता पर बल दिया। अनुसूचित जाति परियोजना के नोडल अफसर डॉ अजय कुमार ने इन पायियोजनओं में अधिकतम पचास हजार रूपये तक सरकारी लाभ की बात बताई तथा अधिक से अधिक भेड़ पलकों का इन परियोजनायों से लाभ लेने की बात बताई । इस परियोजना के अंतर्गत आठ अनुसूचित जाति के भेड़ पलकों को तीन-तीन मालपुरा नस्ल के भेड़, 6 फीट गुना 3 फीट का भंडारण बिन ,एक सौर टॉर्च, एक बाल्टी तथा एक स्टील का पानी बोतल, इत्यादि का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन मालपुरा मेगा भेड़ परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ पी के मल्लिक तथा उपसंचालन डॉ राजीव कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने किया।