मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता की घोषणा से पहले ही अचानक एक भामाशाह व समाजसेवी ने दस्तक देकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क का अभियान छेड दिया है जिससे स्थानीय नेताओं की नींद उड गई है। अपनी ही धुन में ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर ग्रामीणों से समस्याओं पर चर्चा करना और सुबह से शाम तक क्षेत्र के सघन दौरे करना भामाशाह घासीलाल चौधरी की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। समाज सेवा के क्षेत्र में एक के बाद एक नए सेवा कार्यो से क्षेत्र में चौधरी ने अपनी एक अलग पहचान कायम की है तथा उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो की पहल की जोरदार सराहना हो रही है। यही कारण है कि चौधरी के किसी भी गांव-ढाणी में पहुंचने पर ग्रामीण उन्हें भरपूर सम्मान व आशीर्वाद प्रदान कर रहे है तो युवा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की इच्छा जता रहे है। चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र आज भी विकास से अछूता है तथा विकास कार्यो के दावे खोखले है। उन्होंने कहा कि पेयजल, बिजली, पानी, चिकित्सा सहित सभी क्षेत्रों में बेहत्तर क्रियान्वयन की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वासपूर्वक कहा कि यदि उन्हें क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो वे नए आयाम स्थापित करेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक वृद्धजन द्वारा अस्पताल से बस स्टैण्ड तक पहुंचाने की मदद मांगने पर चौधरी ने अस्पताल में दूसरे ही दिन दूर-दराज क्षेत्र से आने वाले रोगियों के लिए बस स्टैण्ड से अस्पताल तक लाने-जाने के लिए ई-रिक्सा भेंट कर सुर्खिया बटोरी थी जिसकी सर्वत्र सराहना की गई थी।