Mahila Congress प्रदेश उपाध्यक्ष आशा नामा ने प्रमुख सलाहकार जी एस संधू से मिलकर जताई आवश्यकता
महिला कांगे्रस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मालपुरा पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष आशा नामा ने स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सलाहकार GS Sandhu से मुलाकात कर पेरा-फैरी क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों के विकास पर ध्यान देने का अनुरोध किया। नामा ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में स्थित नगरीय निकायों के पैरा फेरी क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायतों में निवासरत निवासियों को सभी मूलभूत सुविधाओं, यथा सडक, नाली, पार्क, स्ट्रीट लाईट्स आदि से वंचित होना पड़ रहा है। जबकि पैरा-फेरी क्षेत्र में कृषि भूमि के रूपान्तरण से प्राप्त राजस्व भी नगर निकायों को प्राप्त होता है, एवं उक्त पैरा-फेरी क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायतों से नगर निकाय द्वारा भूमि रूपान्तरण या अन्य कार्यों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अनुशंषा, अभिशंषा या अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया जाता है एवं जिससे नगर निकाय द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपना कर ग्राम पंचायतों के सभी विकास पूर्ण बाधित हो रहे है।
यह भी देखे :-Rajathan में पटवारी, क्लर्क समेत 24 भर्तियों के लिए होगा सीईटी, जानें इसके नियम